ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : लॉकडाउन में वनोपज संग्रहण से आय प्राप्त कर रहे ग्रामीण

तेंदूपत्ता संग्रहण में 62 हजार से अधिक ग्रामीणों को जिले में मिला कार्य

अब तक 35 हजार 743 मानक बोरा का संग्रहण

सूरजपुर 01 जून : कोरोना बीमारी के संकट काल में ग्रामीणों के लिए विषम परिस्थितियों में वनोपज संग्रहण का कार्य आय का जरिया बनकर सामने आया है।ं जिसमें ग्रामीण लाॅकडाउन अवधि में तेंदूपत्ता संग्रहण से अच्छी आय प्राप्त कर रहें हंै। वर्तमान में तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 400 रूपए प्रति सैकड़ा है। जो ग्रामीणों को तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य अधिक आर्कषित करता है, और वे इसमें रूचि लेकर भी कार्य करते हैं। इस वर्ष कि बात करें तो जिले के 62 हजार 616 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तेन्दूपत्ता संग्रहण से रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही जिला प्रषासन के द्वारा तेन्दूपत्ता की तोड़ाई में कोरोना संक्रमण से बचाव का भी ध्यान रखा जा रहा है। करते हुए तेन्दूपत्ता का तोड़ाई करते वक्त संग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कार्य कर रहे हैं। तेन्दुपत्ता का संग्रहण पंरम्परागत् कार्य के रूप में स्थानीय लोग काफी उत्साह के साथ करते नजर आत हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 में सूरजपुर जिले के वनमण्डल को 80 हजार 300 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 35 हजार 743 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है। अधिकारियो ने बताया कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 32 समितियों के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए फड़ों में पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो बारिश एवं आंधी-तूफान आने पर तेन्दूपत्ता की सुरक्षा का इंतजाम कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook