निर्वाचक नामावली में दावा-आपत्ति 23 अक्टूबर तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आगामी दिनों में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन होना है, इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। नगरपालिका परिषद कार्यालय बलरामपुर में परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों का वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार कर आमलोंगों के अवलोकन के लिए रखा गया है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है।
उक्त निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपना दावा निर्धारित प्रारूप में 16 से 23 अक्टूबर 2024 दोपहर 03 बजे तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर, कार्यालय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय बलरामपुर तथा नगरपालिका परिषद बलरामपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Leave A Comment