शिविर लगाकर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान भारत योजना के तहत ज़िले में छूटे सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पिछली समय- सीमा की बैठक में दिये है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा भी अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने कहा। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम. एम.एवं बीपीएम सी.के. देवांगन के मार्गदर्शन में 16, अक्तूबर से विकासखण्ड नवागढ़ में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन के मंशानुरूप शत प्रतिशत लोगो के पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ होना चाहिए जिससे किसी भी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में निशुल्क कैशलेस उपचार प्राप्त हो सके।
वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारी परिवार हेतु 5 लाख एवं एपीएल कॉर्ड धारी परिवार हेतु 50 हजार रुपये तक का नि:शुल्क इलाज सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा उपलब्ध है। इलाज की सुविधा समस्त शासकीय अस्पताल एवं अनुबंधित निजी अस्पताल में उपलब्ध है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रजा ने बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाना है, इस हेतु वर्तमान में 03 दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में किया जा रहा है एवं शिविर के बाद छूट गए लोग नजदीक के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है।
आयुष्मान कार्ड के द्वारा कैश लेस उपचार की सुविधा होने से बेहतर इलाज हेतु सुविधा मिलती है।शिविर के प्रथम दिवस विकासखण्ड नवागढ़ में 1150 कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त आरएमए, बीईटीओ, सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, जेएसए, आयुष्मान मित्र का विशेष योगदान है। स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि सभी छूटे व्यक्ति में अनिवार्य रूप से अपना कार्ड बनवाये।
Leave A Comment