ब्रेकिंग न्यूज़

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 23 अक्टूबर को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 23 अक्टूबर 2024 प्रातः 11.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर के सभाकक्ष में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन मिशन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा
 
स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि संचयी योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, डीजिटल इंडिया आधुनिक भू-
 
अभिलेखाकार कार्यक्रम, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, भारत के संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत् अनुदान आश्रम विद्यालय की स्थापना एवं हॉस्टल निर्माण, अनुसूचित जनजातीय छात्रों को छात्रवृत्ति देना एवं योग्यता उन्नयन करना, अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु स्वैच्छिक संस्थानों को अनुदान सहायता देना और कम साक्षरता वाले जिलों में अनुसूचित जनजातीय बालिकाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना, अनुसूचित जनजातियों को कोचिंग देना, जनजातीय क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण, पीवीटीजी का विकास, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना तथा दिशा समिति का पुर्नगठन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook