ब्रेकिंग न्यूज़

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए समन्वय और गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान:- सांसद चिंतामणि महाराज

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
 
केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की गहन समीक्षा
 
बलरामपुर : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्री महाराज ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद श्री महाराज ने बैठक की शुरुआत में अधिकारियों को दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा बोली के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी बैठक में इन क्षेत्रिय बोली का प्रयोग करें। उन्होंने अधिकारियों से सरगुजिहा में कहा कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुँचना चाहिए।

बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत विभाग और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री महाराज ने श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने पर जोर दिया और महिला स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जो विद्युत विहीन हैं उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए और ग्रामीणों की विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
 
सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए सिकल सेल बीमारी की जांच और स्क्रीनिंग में तेजी लाने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की।

सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समय पर आयोजित करने की बात कही और बलरामपुर से कुसमी मार्ग में निर्माणाधीन कंठीघाट सड़क के प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने नल-जल योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को योजना बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुँच सके।
 
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु कलेक्टर श्री एक्का ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बलरामपुर जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष श्री शिवशंकर मरावी, कुसमी जनपद अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह, राजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धरम सिंह और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook