ब्रेकिंग न्यूज़

बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के मार्गदर्शन एवं श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में पं. जवाहर लाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल कोबिया, प्री.मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास बेमेतरा एवं आंगनबाडी केन्द्र कोबिया में बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के
 
अंतर्गत महाविद्यालयीन छात्रों, स्कूली छात्रों, छात्रावास की बालिकाओं एवं आंगनबाडी केन्द्र कोबिया के अंतर्गत आने वाली हितग्राही महिलाओं को महिला एवं बाल विकास के टीम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर, बाल सरक्षण विषय में-एक युद्ध नशे के विरूद्ध, बाल विवाह एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय में यथा बालिकाओ एवं महिलाओ के संरक्षण विषय पर जागरूक किया गया। जिसमे श्री राजेंद्र चंद्रवंशी परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन (शाखा), जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बताया गया कि बच्चे जब नशा करते है तब वे अपने मानसिक नियंत्रण खो बैठते है, जिसके कारण नशा करने वाले बच्चें अपने घर या आस पास में चोरी करते है। 

अकेले आने-जाने वाले लोगों बालिकाओं / महिलाओं के साथ अपराध करते है या लुटपात करतें है या हिंसक गतिविधिया करते है जिसके चलते बालक अपचारी बन जाते है। नशे में बच्चें दुष्कर्म जैसे कृत्य को अंजाम देते है। जिसके चलते बाल अपराध में वृद्धि हो रही है। शराब के सेवन से बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। धूम्रपान से बच्चों को फेफड़ों की बीमारी और कैंसर होने का खतरा होता है। ड्रग्स के सेवन से बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वे अपराध की दिशा में बढ़ सकते हैं। नशीली दवाओं के सेवन से बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
 
तत पश्चात सखी वन स्टाप सेंटर से केंद्र प्रशासक सुश्री राखी यादव के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर में दिये जाने वाले विभिन्न सेवाओं को विस्तार से बताते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय में बालिकाओं एवं महिलाओं के संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी साझा किया गया तथा श्रीमती शाईस्ता परवीन परामर्शदाता (जि. बा.सं.ई) एवं कु. संमृद्धि शर्मा परामर्शदाता (सीएचएल) के द्वारा बालिकाओं को बाल संरक्षण तथा गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। श्रीमती डालिमा सोनी सीएचएल पर्यवेक्षक एवं श्रीमती सीमा यदु केस वर्कर ओएससी, उक्त कार्यक्रम में सहयोगी रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook