ब्रेकिंग न्यूज़

पशुधन विकास विभाग प्रत्येक शुकवार केसीसी कैम्प

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन करने वाले पशुपालकों को डेयरी, बकरी पालन, सूअर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुकवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है अगामी 25.10.2025 को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया, घानाडीह, मरतरा, बंशापुर, विकासखण्ड बेरला के करामाल, आनंदगांव, विकासखण्ड साजा के पेंड्रीकला, चिखली, मौहाभाठा, ठेलका, बोतका, धौराभाठा एवं विकासखण्ड नवागढ़ के नांदघाट, मारो, पुटपुरा में समय दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक KCC शिविर लगाया जावेगा।
 
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा पशुपालको से अपील की गई है कि वे पशुपालक जो डेयरी पालन करते है उन्हें प्रति गाय अधिकतम राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500/- तथा जो पशु पालक बकरी/भेड पालन करते है, उनके लिए अधिकतम् राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी/भेड़ पालन हेतु बैंको के माध्य से KCC ऋण स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है।अतः जिले के पशुपालक अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook