ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर के फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली 1 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार किया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 02 चरणों में कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत प्रथम चरण में 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति तथा उनका प्रशिक्षण, निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा।
इसी प्रकार 01 नवम्बर 2024 को प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को पंचायत एवं भागवार मार्किंग किया जाएगा। 05 नवम्बर तक वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित पंचायत के संबंधित भाग के अनुभाग को शिफ्ट करना, निर्वाचक नामावली के चेकलिस्ट तैयार व जांच तथा त्रुटी सुधार, निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय तथा मुद्रण कराने के पश्चात रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 06 नवम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
11 नवम्बर तक इस संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जाएगी। 14 नवम्बर को दावा-आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 18 नवम्बर तक प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण ओदश पारित होने के 05 दिवस के भीतर करना होगा। 20 नवम्बर को परिवर्धन/संशोधन/विलोपन के प्रकरणों के प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में किया जाएगा।
25 नवम्बर को चेक लिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराया जाएगा तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। 27 नवम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। 29 नवम्बर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, तहसीलदार रघुनाथनगर, तहसीलदार चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
Leave A Comment