सूरजपुर : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर प्रशासन की कार्यवाही
5250 रूपये शमन शुल्क किये गये वसूल, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व फिजीकल डिस्टेंस की दी गई समझाइष
सूरजपुर 02 जून : अनलाॅक 1 में लोगों के द्वारा नियमों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों के पालन न करने को लेकर प्रषासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी क्रम में बीते दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री नन्दजी पाण्डेय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का के दल ने सूरजपुर नगर स्थित सुभाष चैक पर रोक कर मुंह में मास्क लगाने एवं शासन से जारी नियमों का पालन करने संबंधी समझाईष देने के साथ नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए शमन शुल्क की वसूली की गईं। जिसमें लगभग 5250 ( पाॅच हजार दो सौ पचास रूपये ) की वसूली की गई है।


गौरतलब है, कि 01 जून से शासन के द्वारा सेवाओं और वस्तुओं के संचालकों को रियायत देते हुए शर्तो के साथ संचालन की अनुमति प्रदान की गई है, जिससे नगर में लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसमें बनायें गये नियमों व सुरक्षा मानकों का भी पालन होते नहीं दिख रहा था, इसी सब को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिला प्रषासन के दल ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करने समझाईष दी है।
Leave A Comment