ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : आधार सेवा केन्द्रों का संचालन प्रारंभ

सूरजपुर 02 जून : कोरोना महामारी के रोकथाम व नियंत्रण के लिए किये गये लाॅकडाउन के प्रभाव से आधार सेवा केन्द्रो को बंद कर दिया गया था। जो अनलाॅक 1 में 01 जून 2020 से प्रारंभ कर दिया गया है। इसी संबंध में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा समस्त आधार सेवा केन्द्रों को सुरक्षा मानको के पालन के साथ खोले जाने के आदेष दिये हैं।

आदेष में वर्णित शर्ताे के अनुसार सभी आधार केन्द्रो को नियमित तौर पर उपकरणों को सेनिटाईज किया जाना होगा, सभी आॅपरेटर और अन्य स्टाॅफ जो आधार केन्द्र पर मौजूद रहते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से हाथों को सेनिटाईज करना अथवा साबुन ेसे धोना होगा। स्टाॅफ को अपने नाक, आंख, मुंह को कार्य के दौरान छुने से बचने हेतु कहा गया है। इसके साथ ही केन्द्र में बायोमैट्रिक डिवाईस को प्रत्येक अपडेट के बाद साफ करने कहा गया है। इसके अलावा सेवा केन्द्रों में फिजीकल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही युआईडीएआई के दिषा निर्देषों को डिस्प्ले में लगाने निर्देषित किया गया है। हालांकि कंटेंटमेंट जोन व हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में यह आदेष लागु नहीं किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook