ब्रेकिंग न्यूज़

सरगुजा सांसद के मुख्य आतिथ्य में होगा जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
 
बलरामपुर : जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम प्रांगण, बड़ा बाजार में 15 नवम्बर 2024 को 10ः30 बजे से सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमनी मिंज शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर ने संबंधित विभागों को स्टॉल लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook