ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत परिपेक्ष कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक दिपेश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छ. ग. शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर की नोडल संस्था को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण करने व आज की युवा पीढ़ी को देश को आजाद करवाने उनके बलिदान व योगदान को प्रेरणा स्वरुप 05 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रंगोली, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी उपलक्ष्य में 13 नवंबर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत परिपेक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित हुए एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री सीता राम धुर्वे शिक्षक व समाज सेवी कवर्धा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अपने संबोधन में जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण कर उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता द्वारा अपने उद्बोधन में जनजातीय समाज के वीर शहीदों पर विस्तृत रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शहीदों पर प्रकाश डाला व प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरणा स्वरुप जानकारी दी गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री संजय प्रकाश वर्मा के द्वारा भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आपको इस आयोजन से क्या प्रेरणा प्राप्त हुई व भविष्य में हमें किस प्रकार वीर शहीदों को हमेशा स्मरण कर देश के विकास में भागीदारी करना चाहिये। 

विशिष्ट अतिथि श्री कोमल ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में अपने स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। समाज के जिन स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास के पन्नों में भूला दिया गया था उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, टंट्या भील, विरांगनाएँ फूलो-झानो आदि को स्मरण किया गया जिन्होने अपना सब कुछ न्योछावर कर देश को आजाद करवाने में अहम् भूमिकाएं निभायीं। 

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा जनजातीय नृत्य एवं वेशभूषा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ज्योति भगत के द्वारा पूरे कार्यक्रम को करने विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सदस्य श्री दिलीप साय सिरदार सहायक संचालक मछली पालन, बोधी राम निषाद लोकेश यादव, भूपेन्द्र डहरिया, नागेश्वर नाथ योगी आदि उपस्थित थे। संस्था के समस्त स्टाफ आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा फाटे के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुश्री ऋतु देवांगन द्वारा किया गया। साथ ही संस्था में इस वर्ष उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook