बाल दिवस पर बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सम्मान, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में आपका योगदान बेहद सराहनीय : विधायक श्री दीपेश साहू
बेमेतरा : बाल दिवस के खास मौके पर बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के सम्मान में नगर पालिका के टाउन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
अपने संबोधन में विधायक श्री दीपेश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को देखते हुए बाल दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया था। श्री साहू ने कहा कि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में इनका योगदान बेहद सराहनीय है। इस मौके पर छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नारी सुरक्षा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थी बच्चों को बैंक पासबुक भी भेंट की गई।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा को याद करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए उनके प्रयास काबिल-ए-तारीफ हैं। श्री साहू ने बच्चों की मंच पर दी गई शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है। अतिथियों ने कार्यक्रम में लगाए गए सामग्री स्टॉल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के पोषण, टीकाकरण, और जन्म प्रमाण पत्रों के प्रति सजग रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के इस विशेष अवसर पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया और यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है।
Leave A Comment