जनजातीय गौरव माह अंतर्गत निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समस्त विकासखण्डों से चयनित 3-3 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं ने जिला स्तरीय निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में अपनी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. माही गुप्ता सेजेस (अंग्रेजी माध्यम) रामानुजगंज, द्वितीय स्थान कु. बिमला कुजूर शा.उ.मा.वि. रेहड़ा विकासखण्ड शंकरगढ़ एवं तृतीय स्थान कु. फुलबसिया सेजेस (हिन्दी माध्यम) बरियों विकासखण्ड राजपुर ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा गहरवार शा.उ.मा.वि. बेलसर विकासखण्ड शंकरगढ, द्वितीय स्थान माही तिवारी सेजेस अंग्रेजी माध्यम रामानजगंज एवं तृतीय स्थान सोरमीला शा.क.उ.मा.वि. रामानुजगंज ने प्राप्त किया। अपनी कला का बेहतर का प्रदर्शन करते हुए रंगों के समायोजन से बेहतर रंगोली बनाई। कार्यक्रम में डॉ. डी.एन. मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती आशा रानी टोप्पो सहायक संचालक, श्री मनोहर लाल जायसवाल समग्र शिक्षा, श्री राजकुमार शर्मा जिला ग्रंथपाल बलरामपुर, श्री हरिशंकर सिंह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता प्राचार्य सेजेस (हिन्दी माध्यम) बलरामपुर, सहित विभिन्न स्कूलों से आये प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Leave A Comment