बलरामपुर : स्वच्छ भारत मिशन में विभिन्न पदों हेतु आवेदन
बलरामपुर 02 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अन्तर्गत जिला समन्वयक(संविदा) एवं जिला सलाहकार पद हेतु अनारक्षित वर्ग के 1-1, ब्लाॅक कोआॅर्डिनेटर(संविदा) अनारक्षित वर्ग के 01, अजजा वर्ग के 02 एवं कलस्टर कोआॅर्डिनेटर(संविदा भर्ती) हेतु अनारक्षित वर्ग 01, अपिव 01 तथा अजजा वर्ग के 04 पद के लिए 17 जून 2020 तक इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचनापटल एवं जिले के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
Leave A Comment