ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री शर्मा की उपस्थिति मे जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिया आश्वासन कहा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से होगी
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक मे विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी बैठक में शामिल हुए। कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया।
 
बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कार्यालय हेतु भवन अथवा भूमि आवंटन, शिक्षकों को गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति, विभिन्न विभागों में समयबद्ध क्रमोन्नति, समयमान एवं पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जांच समय पर पूर्ण करने, पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का समय पर भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं नियमित जांच, सीआर का समय-सीमा में भरकर भेजने, कलेक्ट्रेट परिसर में मीठे पानी की व्यवस्था, पेंशन संबंधी समस्या और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने जैसी समस्याएं प्रमुख थीं।

संघ ने मांग की कि इन मुद्दों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए ताकि कर्मचारियों को सुविधाएं और अधिकार सुनिश्चित हो सकें। कलेक्टर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर से चर्चा की, जिसमें सातवें वेतनमान के समान वेतनमान, समय पर पदोन्नति, कार्य परिस्थितियों में सुधार, और अन्य लाभों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। कलेक्टर ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इसके पश्चात इस बैठक में जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी सदस्यों से उनके सुझाव और विचार साझा करने का आह्वान किया और विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति का आकलन किया।
 
समिति के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और आधारभूत संरचनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक मे विभिन्न जिला, ब्लॉक एवं प्रांतीय स्तर के कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे, साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, संयुक्त कलेक्टर डीआर रात्रे सहित जिला स्तरीय विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook