विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को किया गया सम्मानित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में 03 दिसंबर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उनके बाड़ियों में वृक्षारोपण कर उन्हें मतदाता सूची में उनके नाम अंकित होने के साथ सक्षम एप्लीकेशन की जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 571962 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 8618 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। उन्होंने बताया की भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है जिसमें दिव्यांगजन मतदाता संबंधित सेवाएं जैसे नाम जोड़ना, सुधार आदि का फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र में प्राप्त होने वाली सेवाओं, किसी प्रकार की शिकायत के लिए उक्त एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो सामान्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं वो अपनी दिव्यांगता पंजीयन भी उक्त एप्लीकेशन के प्रयोग से कर सकते हैं। इसके अलावा भी मतदाता वोटर पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाता सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की समय-समय पर समाज कल्याण विभाग के समन्वय से दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाता है। मतदान के समय भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों को दिव्यांग मतदाताओं के अनुरूप तथा रैंप की उपलब्धता, व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।
Leave A Comment