ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए किया जायेगा योग्य प्रशिक्षक का चयन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

10 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन पत्र जमा
 
बलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं से 8वीं एवं हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक कुल 30 दिवस का आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से  जुडों, मार्शल आर्ट, कराटे, ताइक्वांडो विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण देने के लिए एक योग्य प्रशिक्षक का चयन किया जाना है।
 
इच्छुक उम्मीदवार जो उक्त विद्याओं में दक्ष हो वे निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन भरकर कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय सेमली मोड़ बलरामपुर-रामानुजगंज में 10 दिसम्बर 2024 सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 9713749988/9406159802 में संपर्क या जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook