ग्राम पंचायत द्वारिकानगर में विकासखंड स्तरीय पशु मेला का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : पशुधन विकास विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत द्वारिकानगर में पशु मेला पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेला के माध्यम से पशुपालकों को नस्ल संवर्धन, पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण, पशुपालन हेतु केसीसी, यूरिया पैरा उपचार, अजोला उत्पादन, टीकाकरण के संबंध में जानकारी विभागीय अमले द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। मेला में आयोजित पशु प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियो के 51 पशुधन ने भाग लिया, जिसमें विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जजिंग किया गया एवं पशुपालकों को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया।
मेला में श्री महेश्वर पैकर, श्री ओमप्रसाद, श्री बाबूलाल राजवाड़े, श्री मोतीलाल सिंह, श्री सुरजन सिंह, श्री भास्कर सिंह, श्री रामलखन गुप्ता, श्री अनिल राजवाडे, प्राचार्य वेटरिनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर डॉ. ओ.पी. पैकरा, एवं पशुधन विकास विभाग से डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुधीर जयसवाल, डॉक्टर गोविंद साहू, डॉ. प्रशांत व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जयलाल पैकरा, श्री जे.पी. लाल सिन्हा, श्री विभीषण सिंह, श्री खूबसूरत सिंह, मो नदीम आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment