ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बारिश सीजन के दौरान जिले मे व्यापक पैमाने पर होगा वृक्षारोपण रणनीति तैयार करने बैठक 08 जून को

बेमेतरा 03 जून : छ.ग. शासन की मंशानुरूप राज्य में व्यापक पैमाने पर आगामी माह से वृक्षारोपण का मुहिम चलाया जाना है, इस हेतु बेमेतरा जिले में भी आवश्यक तैयारियां की जानी हैै। वृक्षारोपण की तैयारी हेतु बैठक दिनांक 08 जून .2020 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टिसभा कक्ष में आयोजित है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि वृक्षारोपण की योजना पर दो तरह से कार्य करना होगा, जिसमें 01 भाग महत्वपूर्ण सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गो, स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जाये। इन पौधों में बरगद व पीपल के वृक्ष लगायें जाये। सामूहिक फार्मिंग के तहत मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा इत्यादि पौधे लगाये जावेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के बड़े-बड़े पैचेस में 5 एकड़ व उससे अधिक भूमि का चिन्हांकन कर सभी अनुविभागीय अधिकारी दिनांक 08 जून 2020 तक अपना प्रस्ताव नक्शा खसरा सहित देंगे।


राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे के दोनों किरानों पर कितने वृक्ष बेमेतरा जिले की सीमा के अंतर्गत कराये जा सकते है, इसकी जानकारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग व (एनएचएआई) NHAI देंगे। लगाये गये पौधों की सुरक्षा हेतु (थ्री गार्ड)TREE GUARD  की सप्लाई हेतु स्वयं सहायता समूहों का चयन वनमण्डलाधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के द्वारा किया जावेगा एवं नियत दिनांक 08 जून 2020 तक अपना प्रस्ताव देंगे। सहायक संचालक उद्यानिकी, फलदार वृक्षों के रोपण का प्रस्ताव देंगे, जिसमें मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा ये फलदार वृक्ष शामिल होंगे। मुनगे का पौधा स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी होता है। अतः मुनगे के पौधे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शालाओं, आश्रमों, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत भवनों, चिकित्सालयों व अन्य सभी शासकीय कार्यालयों के परिसर में लगाई जावेगी। वृक्षों की सुरक्षा संबंधित विभाग की होगी।
 
फलों के पौधे की फेंसिंग (Fencing) का कार्य इसकी सुरक्षा हेतु संबंधित कार्यालय/विभाग द्वारा किया जावेगा। इसके अतिरिक्त (रीवर साईड प्लांटेशन) River Side Plantation  का भी कार्य लिया जावेगा, जिसमें जिले की तीन नदियों शिवनाथ, हाफ व खारून नदी के किनारों में वृक्षारोपण व्यापक स्तर पर किया जावेगा। (स्थल चयन व रोपे जाने वाले पौधों की संख्या का आंकलन, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई (PMGSY) द्वारा किया जावेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में (प्लांटेशन) PLANIATION का कार्य संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, द्वारा किया जावेगा। सड़क के मध्य स्थित डिवाइडरों में स्थान उपलब्धता के आधार पर वृक्षारोपण भी किया जावेगा। (कार्यवाही कार्यपालन अभियंता, लोकनिर्माण विभाग व समस्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला बेमेतरा) तद््नुसार सर्व विभाग प्रमुख जिला बेमेतरा को उपरोक्त संदर्भ में वृक्षारोपण की तैयारी हेतु बैठक दिनांक 08 जून .2020 को प्रातः 11 बजे दृष्टिसभा कक्ष में आयोजित है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook