ब्रेकिंग न्यूज़

निर्वाचन संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : आगामी नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन कि लिए जिला स्तर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाईन के संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को नोडल तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव को सहायक नोडल, कम्प्यूटरीकरण एवं आईटी सेल के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल तथा ई जिला प्रबंधक श्री देवेश्वर कश्यप को सहायक नोडल, निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह तथा सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री नेहा ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 
इसी प्रकार मतपत्र मुद्रण एवं पु्रफ रीडिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं माध्यमिक शाल बरदर के प्रधान पाठक श्री विनोद गुप्ता को सहायक नोडल, निर्वाचन हेतु मीडिया निगरानी समिति के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता को नोडल एवं सहायक सूचना अधिकारी सुश्री देविका मरावी को सहायक नोडल अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवं
 
आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन का प्रेषण करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा को नोडल एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता, स्वीप एवं जाबो कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी सुश्री समीक्षा जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराने के लिए महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. नन्द कुमार देवांगन तथा सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल एवं व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन हेतु कर्मिकों की उपलब्धता कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा को नोडल एवं सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परियोजना अधिकारी रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर जायसवाल व सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल
 
अधिकारी, निर्वाचन हेतु परिवहन प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव को नोडल एवं खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामठे व उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री अंशुल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बसंत मिंज को नोडल व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी,
 
मतपेटी प्रबंधन हेतु तहसीलदार श्री अश्विनी चन्द्रा को नोडल व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राहुल केशरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला दण्डाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook