आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पीएम आवास देने विशेष परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारत सरकार द्वारा आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् पक्का मकान देने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष परियोजना अंतर्गत राज्य स्तर पर 15000 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
समिति में पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, उप संचालक पंचायत है। जिसमें प्रमुख निर्णय लिए गए। आत्म समर्पित व नक्सल पीड़ित परिवारों की 27 की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्ति पश्चात् इसका पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सत्यापन किया गया।
तत्पश्चात् 12 पात्र, 15 अपात्र पाए गए है। जिसका समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत जिले के वेबसाइट ूूूण्ेनतंरचनतण्दपबण्पद पर प्रकाशन तथा सूची को कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, संबंधित जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत की कार्यालयों में चस्पा किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है साथ ही किसी को आपत्ति हो तो 11 दिसंबर तक जिला पंचायत कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 12 पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य जारी है, राज्य के आगामी निर्देश पश्चात् इनके स्वीकृति/राशि जारी करने का कार्य किया जाएगा।
Leave A Comment