ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत दुर्गापुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समाधान  शिविर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

शिविर से ग्रामीणजन हो रहे लाभान्वित
 
विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ मिल रहा योजनाओं का लाभ
 
शिविर में 200 आवेदन प्राप्त हुए
 
सूरजपुर : विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत दुर्गापुर में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उनके गांव में ही निराकृत करने के उद्देश्य से जनपद स्तर के ग्रामों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपदों के ग्राम स्तर के शिविर में आवेदन प्राप्त किए जाते है। साथ ही शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके आवेदन का निराकरण किया जाता है। आयोजित शिविर में 200 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।

शिविर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही उसे निराकृत किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन- प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान किया जाए ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों का वर्णन भी किया और सूरजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के सहयोग की अपील की।

आयोजित शिविर में जिला पंचायत सीईओ ने लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आज यहां जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से अपनी समस्याओं मांग को लेकर आवेदन करने और उसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा।
 
उन्होंने कहा कि शिविर में विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर श्री अजय श्याम, श्रीमती शिंगारो बाई, श्री जगमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook