ब्रेकिंग न्यूज़

जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदको को मिला नियुक्ति आदेश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर  द्वारा आवेदक सेजल विश्वकर्मा, दीपा सिंह, संध्या सिंह, श्रीमती सुचिता सिंह, श्री प्रकाश कुमार तिवारी, कलावती पैकरा, श्री प्रज्जवल साहू, श्री पुष्पराज सिंह, श्री सुशील कुमार पैकरा, श्री जतीन कुमार पासवान, श्रीमती सोनी देवी सोनी को जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापना करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र प्रदाय किया गया। 
 
गौरतलब है कि शासकीय कर्मचारी के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्र, पुत्री, पत्नी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर द्वारा आवेदन प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की गई। जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook