ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन, 27 यूनिट रक्तदान किया गया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले सहित विभिन्न स्थानों पर जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अब तक 27 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की।
जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
जिले में सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से 9 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक विभिन्न विकासखंडों में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें ब्लड डोनेशन शिविर, हेल्थ कैंप, मितानिन सम्मेलन और योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। आज के कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी शिक्षक-छात्रगण मौजूद रहे। इस आयोजन ने न केवल रक्तदान की महत्ता को उजागर किया, बल्कि जनसेवा और जागरूकता को भी बढ़ावा दियज्ञं
Leave A Comment