पीएम आवास स्वीकृत होने पर शीला ने जताई खुशी, अब पक्का आवास होने का सपना होगा जल्द पूरा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से लेागों के पक्के घर का सपना हो रहा है पूरा। ग्राम बड़वार, जनपद पंचायत ओड़गी की निवासी श्रीमती शीला कुंवर पति श्री रामभरोस बताती हैं कि वे मजदूरी का काम करती हैं। अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे आज तक अपना पक्का मकान नहीं बना सकी हैं और पक्का मकान का सपना, सपना ही रह गया था। उन्हेांने बताया कि बारीश के मौसम में ओड़गी क्षेत्र में बेहद बारीश होती है जिसके कारण उनके घर में पानी भर जाता है। साथ ही बारीश मे सब तरफ पानी, गंदगी होने से तरह तरह के जहरीले कीड़े मकोड़े के काटने का डर भी बना रहता है।
श्रीमती शीला बताती हैं कि अब प्रधानमंत्री आवास येाजना के तहत् उनको भी पक्का आवास स्वीकृत हो गया है। इसके साथ ही प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपए भी सितम्बर माह 2024 में उनके खाते में आ गई है। आवास स्वीकृति के लिए श्रीमती शीला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद दिया।
Leave A Comment