स्तनपान कराते समय रिफलक्स एस्पिरेशन होना बना बच्चे के मृत्यु का कारण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शव परीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार टीकाकरण से बच्चे की मृत्यु नहीं है संबंध
सूरजपुर : विकासखण्ड रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर, हरिजनपारा में 06 दिसंबर को टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया था। उक्त दिवस को कुल 13 लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया। जिसमें 09 बच्चे तथा 04 गर्भवती माताएं शामिल हैं। लाभार्थी प्रियांशु को पैन्टा प्रथम, पी.सी.व्ही. प्रथम डोज, एफ आई.पी.व्ही. प्रथम डोज, पोलियो प्रथम डोज तथा रोटा प्रथम डोज के टीके लगाये गए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार 08 दिसंबर को प्रातः 6ः00 बजे लाभार्थी की मृत्यु की सूचना विकास खण्ड द्वारा प्रदाय की गई है, जिसकी प्राथमिक जांच विकास खण्ड चिकित्सा
अधिकारी द्वारा की गई एवं पाया उक्त सत्र पर टीकाकृत अन्य समस्त लाभार्थी पूर्णतः स्वस्थ हैं। सूचना प्राप्ति पश्चात शव का पोस्टमार्टम किया गया। संलग्न शव परीक्षण प्रतिवेदन अनुसार उक्त बच्चे की मृत्यु का कारण रिफलक्स एस्पिरेशन, यानि जब पेट भर जाता है और दूध वायुमार्ग तक चला जाता है, का होना बताया गया है। शव परीक्षण प्रतिवेदन अनुसार टीकाकरण से बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है।
Leave A Comment