भारी एवं हल्का वाहन चालक प्रायोगिक परीक्षा 15 से 20 दिसम्बर तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि सरगुजा वन वृत्त अंतर्गत बलरामपुर वनमण्डल में भारी/हल्का वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 08 बजे से पुलिस लाइन बलरामपुर में 15 से 20 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। जिसमें 15 दिसम्बर को कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों में से पात्रता सूची क्रमांक 01 से 100 तक तथा 16 दिसम्बर 2024 को पात्रता सूची क्रमांक 101 से 139 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा।
इसी प्रकार 16 दिसम्बर को हल्का वाहन चालक हेतु कुल 325 पात्र अभ्यर्थियों में पात्रता सूची क्रमांक 01 से 60 तक, 17 दिसम्बर को 61 से 160 तक, 19 दिसम्बर को 161 से 260 तक तथा 20 दिसम्बर को 261 से 325 तक के अभ्यर्थियों का भारी वाहन चालन/मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित तिथि, स्थल की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
Leave A Comment