सूरजपुर में सुरक्षा मानकों के पालन हेतुमनरेगा श्रमिकों को दिलाई गई शपथ
जिले में 2733 विभिन्न मनरेगा कार्यो में कार्यरत् श्रमिकों को शासन के दिषानिर्देष ‘‘क्या करें और क्या न करें‘‘ का वाचन कर किया गया जागरूक
सूरजपुर 04 जून : देशव्यापी लॉकडाउन में ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (महात्मा गांधी नरेगा) के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर काम शुरु किए गए हैं। राज्य शासन के द्वारा इस संबंध में मनरेगा अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रारंभ प्रारंभ करने से पूर्व कार्यस्थल पर क्या करें और क्या नहीं के संदेषों का वाचनग्रामरोजगार सहायक अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से कराये जाने निर्देषित किया है जिससे मनरेगा श्रमिकों के साथ आम ग्रामीणजन के व्यवहार में भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगें।

इसी क्रम में आज सूरजपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा अंतर्गत संचालित 2733 विभिन्न कार्यो में कार्यरत् श्रमिकों के समक्ष कार्य करने से पूर्व रोजगार सहायक के द्वारा संदेष का वाचन किया गया और सभी श्रमिकों ने सुरक्षा मानकों का पालन करने की शपथ ली इसके बाद कार्य प्रारंभ किया गया।
क्या करंे और क्या नहीं के यह हैं मुख्य बिन्दु-
क्या करें और क्या नहीं के वाचनसंदेष में मुख्य बिन्दु सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू , खैनी इत्यादि न चबाएं और न ही थूकें। सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 1 मीटर (3-फीट) की भौतिक शारीरिक दूरी बनाए 1.2 रखें । 3.5 श्वसन और हाथ की स्वच्छता सहित व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें। हाथ से बने एवं पुनः उपयोग में लाये जा सकने वाले मास्क से हर समय चेहरा ढंकें। मास्क न होने पर साफ-सुथरे कपड़े, गमछे से चेहरा ढंकें। आखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को ढकें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो , कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें। घर के अंदर या बाहर स्वच्छता नियमित रखें और स्पर्श वाली सतहों को कीटाणुरहित 6.7.8. करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को हराने वालों या उससे लड़ने वालों को स्वीकार करें, उनका तिरस्कार न करें। क्रमशः सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे। बिना हाथ मिलाये और गले मिले। हाथ जोड़कर अभिवादन करें और स्वीकारें। जैसे जागरूकता संदेषों को सम्मिलित किया गया है।
Leave A Comment