ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने की अपील- प्रत्येक मतदाता अवश्य करें मतदान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिले में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की अहम भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं और नए मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि और सरकार चुनने का अधिकार बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे समझदारी और सतर्कता से निभाना चाहिए। कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 80ः मतदान और लोकसभा चुनाव में 81ः मतदान हुआ था। उन्होंने इस प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि हर मतदाता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम के दौरान, निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे धर्म, जाति, समुदाय या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर और कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook