त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक 07 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक कुल 07 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। जिला पंचायत महासमुंद अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए तीन अभ्यर्थियों श्री नैन पटेल, श्री खिलावन साहू एवं श्री थानसिंह दीवान ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए श्री पुष्पेन्द्र चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए सीमा लोकेश नायक एवं क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए श्री बंशी तांडी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम गुरुवार 06 फरवरी 2025 तक वापस ले सकते हैं।
Leave A Comment