महासमुंद एवं तुमगांव नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु गठित 92 मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान करने के दिए निर्देश
महासमुंद : महासमुंद नगर पालिका एवं तुमगांव नगर पंचायत में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित 92 मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन का प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल, महासमुंद में तथा बागबाहरा नगर पालिका के लिए गठित 160 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण बागबाहरा में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान कर प्रशिक्षण स्थल से जाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी मतदान अधिकारी ईवीएम के संचालन, मॉक पोल एवं सीलिंग की प्रक्रिया को स्वयं अभ्यास करके सीखें, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू ने भी मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, नोडल अधिकारी श्री नंदकिशोर सिन्हा, जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा एवं बीआरसी श्री जागेश्वर सिन्हा भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को ईवीएम के संचालन, मॉकपोल की प्रक्रिया, वीवीपैट से जुड़ी तकनीकी जानकारी एवं सीलिंग प्रक्रिया का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों को निर्वाचन नियमों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
Leave A Comment