प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रेक्षक ने वाड्रफनगर अन्तर्गत स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री निजाम, तहसीलदार सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने प्रेक्षक श्री कुमार वाड्रफनगर पहुंचे।
Leave A Comment