ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने आम नागरिकों को चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नगरीय निकाय के लिए जिले में 84 मतदान केंद्र बनाया गया है

11 फरवरी 25 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे

जशपुरसनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आम नागरिकों को आगामी 11 फरवरी 25 को नगरीय निकाय चुनाव में उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील की है। उन्होंने वोट के इस महापर्व में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाकर पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की प्रगति और विकास में आपकी भूमिका जरूरी है। चुनाव में वोट डालकर अपना कर्तव्य जरूर निभाएं यह आपका लोकतांत्रिक अधिकार है और कर्तव्य भी। कृपया अपने मताधिकार का उपयोग करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा रही है। मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। जशपुर जिले में कुल 84 मतदान केंद्र बनाया गया है। इनमें जशपुर में 24 केन्द्र, कुनकुरी में 15 , बगीचा 15 , पत्थलगांव 15 और कोतबा में 15 केन्द्र बनाया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook