सूरजपुर : जिले में राम वन गमन मार्ग का सर्वेक्षण, सौद्रयीकरण एवं निर्माण कार्य कार्ययोजना तैयार करने किया गया समिति का गठित
सूरजपुर 06 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिले में राम वन गमन मार्ग का सर्वेक्षण, मार्ग का सौन्द्रयीकरण, मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण, मार्ग में आने वाले विभिन्न स्थानों पर कैफेटेरिया का निर्माण, शौचालय निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था किये जाने हेतु समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत गठित समिति में श्री आकाश छिकारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री जे. आर. भगत वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, श्री एस.के. विश्वकर्मा कार्यपालन अभिंयता लोक निर्माण विभाग, श्री ओ.पी. सिंह कार्यपालन अभिंयता प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सूरजपुर, श्री एम.एस. राजपूत कार्यपालन अभिंयता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सूरजपुर, श्री गौस बेक व्यायाम शिक्षक संलग्न जिला पंचायत सूरजपुर, श्री मोहन साहू टूरिज्म स्टडी में डिप्लोमा धारक ग्राम शिवप्रसादनगर जिला सूरजपुर को सम्मिलित किया गया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा गठित समिति को रामपथ गमन मार्ग के विकास हेतु आपसी समन्वय से आवष्यक कार्यवाही करने व कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत करने निर्देषित किया गया है।
Leave A Comment