सूरजपुर : जिले में प्रयास व एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा तिथियों में किया गया परिवर्तन
प्रयास में 24 जून तथा एकलव्य में 26 जून को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
सूरजपुर 06 जून : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में निःषुल्क प्रवेष दिलाये जाने एवं प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन जमा करने तथा प्रवेष परीक्षा की तिथि निर्धारित किया गया था। जिसे नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के निर्देष पर परिवर्तन किया गया है।
प्रवेष तिथियो में परिवर्तन के फलस्वरूप अब प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 में प्रवेष परीक्षा की तिथि 09 जून 2020 को बढ़ाकर 24 जून 2020 दिन बुधवार समय प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 में प्रवेष परीक्षा की तिथि 11 जून 2020 को बढ़ाकर 26 जून 2020 दिन बुधवार समय प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक कर दिया गया है।
Leave A Comment