ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कोरोना वायरस के संबंध मे कलेक्टर ने ली बैठक

 


प्रत्येक कन्ट्रोल रुम के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये

बेमेतरा 06 जून : प्रदेश में करोना वायरस के संक्रमित मरीजों के बढते ग्राफ को ध्यान रखते हुये बेमेतरा जिला की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जिले के चारों वि.खं. सहित जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया हैं। ये कन्ट्रोल रूम में चैबीसों घंटे कार्यशील रहेगा इसमें रोस्टर अनुसार कर्मचारियों/अधिकारियों को तैनात किया गया हैं। इन कर्मचारियों को संकमित मरीज की सूचना प्राप्ति से लेकर उनके इलाज उपरान्त मुक्त होने तक की सभी कार्यो के क्रियान्वयन व फालोअप तक का दायित्व सौपा गया हैं। आज जिला परिसर के दृष्टि सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित चारों ब्लाक व जिला के कन्ट्रोलरूम के सभी लोगों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुये कलेक्टर शिव अन्नत तायल ने प्रायमरी कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम, सैम्पलिंग टीम और सैनिटाईजेशन टीम सहित परिवहन टीम को संक्रमित मरीज की सूचना प्राप्त होते ही निर्धारित समय सीमा में टीमों के प्रत्येक सदस्य को सूचित करते हुये उन्हें गन्तब्य को रवाना करना हैं। इस कार्य के लिए प्रत्येक टीम को शिफ्टवार दिनांकवार 9-9 कर्मचारियो की सोमवार से रविवार के लिए आदेशित किया गया हैं। इन कर्मचारियों को कार्य की महत्ता को समझातें हुये प्रत्येक आवश्यकता के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय दायित्वान किये गये अधिकारियों के नाम नम्बरों की प्रति उपलब्ध कराई गई हैं। संक्रमितो की बढ़ती संख्या में उनकी भूमिका में किसी प्रकार की त्रुटि नही होने के प्रति सचेत करते हुये चेतावनी दी कि उनके द्वारा हुई गलतियों की सजा के लिये वे तैयार रहेगें।

प्रत्येक कन्ट्रोल रूम के लिये जिला स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं वे अपने अपने कन्ट्रोल रूम के कार्यों के निस्पादन के प्रति सजग रहेगें। इस बैंठक को हेल्थ ओ.आई.सो. संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, डॉ.सतीश शर्मा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योति जसाठी नोडल अधिकारी कोविड 19 ने भी संबोधत किया। जिले के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संबंधी लाक डाउन कराना प्रभावित क्षेत्रों से आवागमन को प्रतिबंधित करना, संक्रमित जन की ट्रेकिंग हिस्ट्री हेतु सी.डी.आर. निकलवाना संबंधी प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक होगें। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग व कान्टेन्टमेन्ट जोन की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होगें इनके सहयोग हेतु शिक्षा अधिकारी, राजस्व अधिकारी लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग होगें।

आइसोलेशन सेन्टर कोरेन्टाइन सेन्टरों में आवश्यक उपकरण व सामग्री की आपूर्ति जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग होगें इस कार्य में श्री संदीप ठाकुर डिप्टी लेक्टर ओ.आई.सी. का कार्य करेगें। सेन्टरों में आवश्यक सुविधा प्रदाय हेतु पी.एच.ई. विभाग के साथ खाद्य विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दायित्व दिया गया हैं जिला प्रभारी का कार्य संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा होगें। कनटेन्टमेन्ट जोन व बफर जोन मे एक्टिव सर्वेलेंस के कार्य के लिए शिक्षा विभाग, महिला बाल कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और मुख्य कार्यपलन अधिकारी दायित्ववान होंगे। जिल पंचायत के सीईओ जिला प्रभारी का कार्य सम्पन्न करेंगें।

संक्रमण बढ़ने की स्थिति मे क्षेत्र के रहवासियों की शिफ्टिंग स्थान का चयन और आवश्यक संसाधनों का आंकलन का कार्य पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ परिवहन विभाग करेंगंे। इसके जिला प्रभारी अपर कलेक्टर श्री संजय कूमार दीवान होंगे और इन स्थानों के लिए विद्युत आपूर्ति एवं स्थलों को सेनेटाईजेशन संबंधि कार्य को स्वास्थ्य विभाग व नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे उनके मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से सम्पन्न कराने की व्यवस्था देखेंगें।

सभी ब्लाॅक के कन्ट्रोल रुम जिला कन्ट्रोल रुम से सतत् संपर्क मे रहेंगे। संक्रमित  की सूचना से उन स्थानों मे एम्बुलेंस भेजने, सैम्पलींग टीम और सर्वेलेन्स टीम को निर्धारित समय मे भेजने उन्हे सुचित करने और प्राइमरी कान्ट्रेक्ट के व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेन्टर हेतु वाहनों को रवाना करना समय-समय पर उनसे फीडबैक लेना आदि कार्य निधारित अवधि मे पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। और सभी संबंधि अधिकारियों के नाम, पद नाम कार्य के साथा संपर्क नम्बर प्रदाय किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook