ब्रेकिंग न्यूज़

अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन के लिए

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

संबंधित अधिकारियों और जिला नोडल की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में शिक्षा को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अभिनव पहल के रूप में आगामी 25 अप्रैल को ’’’पढ़ई तिहार’’’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत करना और उनके माता-पिता, विशेषकर माताओं और समुदाय को शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनाना है।

कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री विनय कुमार लंगेह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह जिला परियोजना संचालक ’श्री एस. आलोक के निर्देशन में पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं माताओं और समुदाय को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न ’’रचनात्मक और प्रेरणादायक गतिविधियाँ’’ आयोजित की जाएँगी, जिनमें नन्हे बच्चों का पारंपरिक स्वागत, माताओं के साथ संवाद एवं प्रेरणा सत्र, बाल-कला, गीत, खेल, और कहानी जैसी शैक्षिक गतिविधियाँ शामिल होंगी। इसके अलावा, शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कर शिक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने की प्रेरक पहल की जाएगी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ’’प्राथमिक शालाओं की महिला शिक्षिकाओं’’ की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो शाला प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को अपेक्षित दक्षताओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी। इसके अलावा, माताओं के सहयोग से बच्चों को घर पर सीखने-सिखाने का वातावरण प्रदान किया जाएगा ताकि उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिलेभर में ’’अंगना म शिक्षा कार्यक्रम’’ का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों और नोडल की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सहयोग के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, एपीसी श्रीमती सम्पा बोस, पीएमयू श्रीमती प्रियंका पटेल, जयप्रकाश यादव, संजय पटेल एवं जिला नोडल के रूप में श्रीमती भारती सोनी, विकासखंड नोडल के रूप में महासमुंद से श्रीमती खेमीन साहू, बागबाहरा से श्रीमती गीता साहू, पिथौरा से श्रीमती जितेश्वरी साहू, बसना से श्रीमती मीना सहारे एवं सरायपाली से श्रीमती निरुपमा देवता की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिला प्रशासन ने ’’पालकों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और समुदाय के सभी सदस्यों’’ से अपील की है कि वे 25 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले ’’’पढ़ई तिहार’’’ कार्यक्रम में सहभागी बनें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook