एडीईओ के 200 पदों पर भर्ती, 2 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, ग्रामीण विकास में पीजी को प्राथमिकता
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करने लगातार नई पहल कर रही है। इसी क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के 200 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
इन पदों में 193 रिक्त पद एवं 7 बैकलॉग पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया का संचालन सीजी व्यापम द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 2 मई 2025 तक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है, जबकि ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी व्यापम की वेबसाइट से नियमित रूप से लेते रहें।
Leave A Comment