ब्रेकिंग न्यूज़

सुशासन तिहार के तहत युवाओं की खेल सामग्री की मांग हुई पूरी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने वितरित की फुटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट किट

कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसुनपुर, उमझर व तिलवंदांड़ के युवा खिलाड़ियों द्वारा की गई खेल सामग्री की मांग का त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सराहनीय पहल की है। आज कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े द्वारा इन ग्राम पंचायतों के युवाओं को फुटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट किट प्रदान की गई।इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल सामग्री प्राप्त कर खुशी जाहिर की। खिलाड़ियों ने कहा कि इससे उन्हें खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और वे आने वाले समय में प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश है कि सुशासन तिहार में प्राप्त हर आवेदन को बारीकी से जांच कर समाधान करें और इसी दिशा में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए खेल एक महत्वपूर्ण माध्यम है। प्रशासन इस दिशा में हर संभव सहयोग करता रहेगा।' इस पहल से यह स्पष्ट है कि शासन प्रशासन युवाओं की आवश्यकताओं को लेकर गंभीर है और त्वरित कार्यवाही कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook