ब्रेकिंग न्यूज़

सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के समाधान का मंच

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

राशन कार्ड से वंचित हितग्राहियों को मिला लाभ

कोरिया : प्रदेश में जारी सुशासन तिहार अब आमजन के लिए श्समाधान तिहारश् बनकर उभर रहा है। इस अभियान के तहत जिले में लंबे समय से राशन कार्ड से वंचित हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चार महिलाओं श्रीमती हेमा बाई, बिंदिया कुमारी, श्रीमती शालिनी राजवाड़े एवं श्रीमती जय लक्ष्मी को उनके राशन कार्ड प्रदान किए गए। इन हितग्राहियों ने सुशासन तिहार के तहत अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिस पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही की। परिणामस्वरूप आज उन्हें कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के हाथों राशन कार्ड सौंपा गया।

जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि अनेक लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन तिहार केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि जनसेवा की एक गंभीर प्रक्रिया है, जिसमें हर शिकायत पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook