सुशासन तिहार 2025: सूरजपुर जिले में 83 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त, 66 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को लेकर जनता की सहभागिता उत्साहजनक रही है। अब तक जिले में कुल 83,441 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 66,258 आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है। शेष 17,183 आवेदन अभी भी लंबित हैं, जिन पर कार्यवाही जारी है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुशासन तिहार के दौरान कुल 2,225 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 1,460 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 765 शिकायतें लंबित हैं, जिनका निवारण शीघ्र करने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है।
इसके अलावा, योजनाओं और सेवाओं के संबंध में कुल 81,216 मांगें दर्ज की गई, जिनमें से 64,798 मांगों का निराकरण किया गया है, जबकि 16,418 मांगें प्रक्रियाधीन हैं।गौरतलब है कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
Leave A Comment