सुशासन तिहार बना जरूरतमंदों की उम्मीद, आनंद कुमार को मिली बड़ी राहत, मुख्यमंत्री का जताया आभार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आधार अपडेट होते ही मिला राशन कार्ड
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार 202 के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम भेण्डरी का निवासी श्री आनंद कुमार को बड़ी राहत मिली है।
श्री आनंद कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए अपना व अपनी पत्नी के आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आवेदन दिया था। प्रशासन ने उनके आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उनके आधार कार्ड में संशोधन कर त्वरित निराकरण किया। उसकी समस्या का निराकरण होने से उसकी पत्नी का राशन कार्ड भी बन गया है और वे भी अब सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत उसके आवास का सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया है। वे आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्या का निराकरण होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से आर्थिक दिक्कतें होती थीं। अब सरकार की मदद से मुझे मेरा हक मिल गया है। सुशासन तिहार हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। अब मुझे और मेरे परिवार को हर महीने निःशुल्क राशन मिलेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समस्याओं का समाधान करना है। जिले में भी सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है।
Leave A Comment