जनदर्शन में कलेक्टर ने आम नागरिकों की सुनी समस्याएं, शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के आम नागरिकों ने जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र स्वयं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कटारा ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र और संतोषजनक निराकरण किया जाए। उन्होंने वृद्धजन, महिलाएं, दिव्यांगजनों के आवेदनों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समस्या का उचित समाधान करने को कहा।
Leave A Comment