ब्रेकिंग न्यूज़

धरती आबा अभियान- जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : धरती आबा अभियान- जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक कलस्टर ग्रामों में किया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य- अंतिम स्तर पर व्यक्तिगत अधिकारों को संतृप्त करना और डीए-जेजूयूए योजना के बारे में जागरूक करना। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जन धन खाता, बीमा कवरेज (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई), सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेशन, विधवा पेशन, दिव्यांग पेशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण), महिला एवं बाल कल्याण (पीएमएमव्हीवाई,आईसीडीएस बेनीफिटस, टीकाकरण) आदि सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। शिविर सीएससी, स्थानीय प्रशासन और विभागीय समन्वय की सक्रिय भागीदारी से संचालित होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि लाभ पात्र जनजातीय व्यक्तियों और परिवारों तक पहुंचे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook