आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किया जाएगा दाई-बबा दिवस का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बबा दिवस का आयोजन 04 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता एवं बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार हेल्थ मेला का आयोजन सभी आयुष्मान मंदिर में व्यापक स्तर पर किया जाना है। उक्त आयोजन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर करना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हेल्थ मेला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दाई-बबा दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसका थीम ‘‘हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर’’ होगा, इस आयोजन की विशेषता यह है की इसमें बुजुर्ग अपने बच्चों/पोते-पोतियों के साथ आयेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय में बुजुर्गों के सम्मान और सहभागिता को बढावा देना, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समग्र जांच एवं परामर्श प्रदान करना, युवाओं को बुजुर्गों के देखभाल एवं सेवा के प्रति संवेदनशील बनाना और पीढियों के बीच संवाद कर जुड़ाव को सशक्त बनाना है। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को हेल्थ मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बी.पी., शुगर जांच के किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है, मेला में जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड सत्यापन एवं पंजीयन काउंटर पर ले जाकर डिजिटल हेल्थ आई.डी. से लिंक किया जाएगा, इससे भविष्य में उन्हें आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त उपचार सुविधा प्राप्त होगी। हेल्थ मेला के दौरान कई शिक्षाप्रद गतिविधि किये जायेंगे जिसमें हम अपने बड़ो का ध्यान कैसे रखें, बबा-दादी की सीख के सहित अंत में दाई-बबा का सम्मान भी किया जायेगा। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बैठने, पेयजल एवं आवश्यक व्यवस्थाएं रखने को कहा गया। डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिले के सभी बुजुर्गों से अपील किया है कि अपने निकट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपने पोते-पोतियों के साथ अवश्य जाएं और अपना स्वास्थ्य जांच कराकर अपना अनुभव समुदाय से साझा करें ताकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सके।
Leave A Comment