सूरजपुर : नवोदय विद्यालय बसदेई हेतु बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त
सूरजपुर 08 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु ग्राम बसदेई स्थित नवोदय विद्यालय परिसर के बालक छात्रावास के 8 ब्लाको को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस कन्टेन्मेंट जोन के लिए श्री बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें वे कन्टेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए अपने मार्गदर्शन में 24 घण्टें, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन सुनिष्चित करेंगें। इस कन्टेन्मेंट सेंटर के अंदर सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देषित किया है।
नियुक्त नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य के लिए शिफ्टवाईज सहायक के रुप श्रीमती माधुरी आॅचला नायब तहसीलदार रामानुजनगर, श्रीमती गरीमा ठाकुर नायब तहसीलदार पिलखा (रिजर्व में), श्री रोषन मिंज राजस्व निरीक्षक, बसदेई, तहसील सूरजपुर, श्री अनन्तसुषीलएक्का राजस्व निरीक्षकजयनगरतहसील सूरजपुर अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं।
Leave A Comment