अग्निशमन वाहन से क्वारंटाईन सेंटरो को किया जा रहा सेनिटाईज
डीपीआरसी भवन क्वारंटाईन सेंटर को किया गया सेनिटाईज
सूरजपुर 08 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिले के क्वारंटाईन सेंटर सहित अन्य भवनों को समय-समय पर एहतियातन सुरक्षा के दृष्टि से सेनिटाईज किया जा रहा है। जिसमें दमकल दल तथा दमकल वाहन अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

इसी क्रम में जिला स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर डीपीआरसी भवन सूरजपुर को जिला सेनानी नगरसेना की टीम अग्निषमन प्रभारी विकास शुक्ला, छगनलाल राजवाड़े, राहुल साहु के द्वारा जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी श्री वी0के0 लकडा एवं सहायक अग्निषमन अधिकारी श्री राकेष पाण्डेय के निर्देषन में अग्निषमन वाहन से सेनिटाईज किया गया।
Leave A Comment