ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : दमकल टीम को नगरसेना परिसर में दिया गया विधिवत् प्रशिक्षण

विकास शुक्ला अग्निषमन केन्द्र में वायरलैस सेट से प्रभारी नियुक्त

सूरजपुर 08 जून : राज्य शासन के निर्देषानुसार सूरजपुर नगरपालिका परिषद् द्वारा संचालित दमकल वाहन का हास्तांतरण 4 जून को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नगरसेना को किया गया। जिसके बाद अब दमकल वाहन का संचालन जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी श्री वी0के0 लकड़ा के द्वारा किया जा रहा है।
 
इसी तारतम्य में आज नगरसेना परिसर में दमकल दल को विधिवत् प्रषिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया है कि अग्निषमन वाहन जिले में 3 पालीयों में संचालित किया जावेगा, जिससे आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आगजनी स्थल को वाहन रवाना किया जा सके। इसके साथ ही जिले में अग्निषमन सेवा को सुचारू रूप से 24 घण्टे सेवा देने हेतु जिला अग्निषमन नियंत्रण केन्द्र, वायरलैस स्थापित किया गया है। जिसमें विकास शुक्ला को वायरलैस सेट से प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook