ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : विकासखंडो में आयुर्वेद विभाग दे रहा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े की जानकारी त्रिकटू चुर्ण का किया जा रहा वितरण

सूरजपुर 08 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिला आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों में पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी जा रही है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सूरजपुर जिले के स्टेडियम ग्राउण्डमण्डीपरीसर, ग्राम पंचायत जयनगर सहित विकासखंड प्रतापपुर के शंकरपुर, सोनगरा व भैयाथान के ग्राम पंचायत डबरीपारा में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृतकाढ़ा बनाने की विधि की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सामान्य जानकारियाॅ एवं घरेलू रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं त्रिकटु चूर्ण, गोल्डन मिल्क, हर्बल टी के बारे में लोगों को जानकरी देकर लोगों से अपील किया गया है कि अपने गांव में सभी लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook